मुंबई. मुंबई में आयोजित किए गए मिस इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले में तेलंगाना की 23 वर्षीय फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया-2020 का खिताब जीत लिया है.
वहीं मान्या सिंह और मनिका शोकंद फस्र्ट एवं सेकेंड रनर अप रहीं. फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई. मिस इंडिया 2020 चुनी गईं मानसा वाराणसी 23 साल की हैं. उन्होंने इससे पहले भी मिस तेलंगाना का खिताब भी जीता है.
इसके अलावा टॉप-5 में ब्यूटी क्वीन खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा वाराणसी, रति हुलजी और मनिका शोकंद फेमिना मिस इंडिया 2020 की टॉप 5 में शामिल रहीं. कोरोना की वजह से ऐसा पहली बार हुआ कि मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया. ये मिस इंडिया 2020 का 57वां संस्करण था.