चेन्नई. तमिलनाडु के विरुधुनगर से एक बेहद की दुखद घटना सामने आ रही है. यहां के एक पटाखा में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाडिय़ां मौजूद है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पटाखा फैक्ट्री में आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं.

वहीं विरुधुनगर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा, तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया है और इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के 2-2 लाख रूपये की आर्थिक मदद और प्रत्येक घायल को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था. पटाखा बनाने का यह कारखाना सठुर के पास अचंगुलम क्षेत्र में स्थित है. गांव में स्थित इस कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से दस दमकल की गाडिय़ों को रवाना किया गया है.

घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. मरने वाले सभी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक बताये जा रहे हैं. राहत और बचाव का कार्य जोरों से जारी है.