नई दिल्ली. शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का सेंसेक्स 12.78 अंक यानी 0.02 फीसदी ऊपर 51544.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) का निफ्टी 10 अंक 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15163.30 के स्तर पर बंद हुआ.

यह शेयर ऑल-टाइम हाई पर

हालांकि, शुक्रवार का दिन देश की सबसे बड़ी मॉर्गेज फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के लिए शानदार रहा. एनएसई पर आज एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 2789 रुपये के भाव पर बंद हुए.

गिरावट के साथ खुलने के बाद एचडीएफसी लिमिटेड के स्टॉक्स ने तेजी पकड़ी और 2809 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए, जिसकी वजह से कंपनी की मार्केट कैप शुक्रवार 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई. एचडीएफसी लिमिटेड देश की 6ठी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर

आपको बता दें कि मार्केट कैप के मामले में 13.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक बाजार पूंजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है. वहीं, 12.05 लाख रुपये मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर पर टीसीएस और 8.75 लाख रुपये बाजार पूंजी के साथ तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है. वहीं, चौथे नंबर पर इंफोसिस और पांचवें नंबर पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिडेट काबिज है.