चमोली. उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा के बाद अभी तक तपोवन स्थित बड़ी टनल में बचाव कार्य जारी है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन की बड़ी टनल में से मलबे को हटाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इसके 71 मीटर नीचे एक छोटी टनल है जिसमें ड्रिलिंग का काम कल किया जा रहा था. वहीं एनटीपीसी की तरफ से जानकारी मिली कि वहां मलबा है, लेकिन वहां पैशर हाई नहीं है तो अब वहां 1 फुट तक ड्रिलिंग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि बड़ी टनल में हमें प्रगति मिली है. टनल को 140 मीटर तक खोदा जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ चमोली जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी कि चमोली में अब तक कुल 38 शव बरामद हुए हैं, जिसमें 12 की पहचान हो गई  है और 26 अभी भी अज्ञात हैं.

लापता लोगों के परिजनों द्वारा तपोवन में विरोध किए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों तक संपर्क स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और लोगों को धीरज नहीं खोना चाहिए.