पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित केन्ट बोर्ड का निष्कासित कर्मचारी राजबंधू गौंड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, राजबंधू केंट ने केंट बोर्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे है. पुलिस ने मामले में घमापुर में एक कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारा है, जहां से राजबंधू फर्जी ज्वाईनिंग लेटर निकलवाता रहा.
पुलिस के अनुसार राजबंधू गौंड को केंट बोर्ड से निष्कासित कर दिया गया है, इसके बाद से वह लोगों को केंट बोर्ड की केंटीन या पम्प हाउस में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर रुपया ऐंठता था, राजबंधू ने पनागर के ग्राम निभौरा के रामप्रसाद, आजाद केवट व ब्रजेश केवट को 6 फरवरी को शिवाजी ग्राउंड के पास बुलाया, जहां पर तीनों को ज्वाइनिंग लेटर दिया, जिसमें केंट बोर्ड की सील लगी रही. तीनों को युवक दस फरवरी को केंट बोर्ड आफिस पहुंचे, जहां पर पहले से ही कई लोग उपस्थित रहे. बाहर ही राजबंधू मिल गया, उसने तीनों को बाहर ही रोक कहा कि आपको बाद में बुलाया जाएगा. संदेह होने पर तीनों युवक अपने परिजनों के साथ मिलट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मुलाकर कर ज्वाइनिंग लेटर दिखाया, तो उन्होने लेटर को फर्जी बताया. इसके बाद राजबंधू की थाना में शिकायत की गई, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राजबंधू को उसके गोपाल होटल घमापुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में यह बात पता चली कि राजबंधू गौंड़ घमापुर में कम्प्यूटर सेंटर वर्दी पहनकर पहुंचता था, जहां पर यह कहकर ज्वाइनिंग लेटर निकलवाता कि सीईओ केंट साहब ने भेजा है, इस तरह से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवा लेता था. पुलिस ने कम्प्यूटर सेंटर पर दबिश देकर हार्ड डिस्क, प्रिंटर, खाखी डे्रस, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व अम्यर्थियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की फोटो की फोटो कापी जब्त की है. पुलिस ने कुंदन केवट, मोतीलाल, शिवम केवट व मनोज कहार से एक लाख 5 हजार रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे, इसके आद ही और भी कई लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपया ऐंठा है. पुलिस अब मामले में और भी जांच कर रही है.