लखनऊ. प्यार में दिल का टूटना हमेशा दर्द पहुंचाने का काम करता है. जिससे बेइंतहा मोहब्बत हो जाए और वह धोखा देकर निकल जाए तो अक्सर इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. मन हल्का करने के लिए इसके बाद लोग तरह-तरह की चीजें करते रहते हैं. दिल के इस व्यापार में कई बार प्यार के अरमानों का सौदा होता है. वैलेंटाइन वीक के रोमांटिक माहौल में एक लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड से धोखा मिला तो उसने पूरे शहर में पोस्टर लगवा दिए.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में लोगों को हर जगह पोस्टर देखने को मिल रहे हैं.
गोमतीनगर के चौराहे और सड़कों पर सिद्धी हेट्स शिवा के पोस्टर लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से नाराजगी जताने के लिए यह नया तरीका निकाला है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह सिद्धी कौन है, जिसने अपने लवर के लिए यह काम किया है, लेकिन लड़की के इस बहादुरी को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि ब्रेकअप करो तो ऐसे करो... लखनऊ के अलावा दिल्ली के डीटीसी बसों के पीछे भी सिद्धी हेट्स शिवा, के पोस्टर मिले हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है.