वास्तु शास्त्र के अनुसार चूंकि शिवलिंग से हर वक़्त ऊर्जा का संचार हो रहा होता है इसलिए शिवलिंग पर जलधारा हमेशा रहनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखे. कुछ लोग घर के शिवलिंग हर हफ्ते जल चढ़ाते हैं. ये डेली जल अर्पित करते है जो की काफी नही होता है.
ज्यादा बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए. ज्यादा बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में ही ज्यादा शुभ फल प्रदान करता हैं.
अंगूठे की लम्बाई तक शिवलिंग
घर में छोटा सा शिवलिंग रखना चाहिए. शिवलिंग की लम्बाई हमारे हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए.
शिवलिंग की हमेशा विधि विधान से पूजा करनी चाहिए अन्यथा इसको घर में रखने से नुकसान हो सकता है.
शिवलिंग की रोज़ सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए. यदि नियमित रूप से पूजा कर पाना संभव ना हो तो घर में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, हल्दी और केतकी के फूल नहीं चढ़ाएं.शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, हल्दी और केतकी के फूल नहीं चढ़ाएं.