नई दिल्‍ली. टिकटॉक भले ही भारत में बंद कर दिया गया हो, लेकिन यह चीनी मोबाइल एप्लिकेशन अमेरिका समेत दूसरे देशों में चल रही है. अमेरिका की ही टिकटॉक स्‍टार डेझरिया क्विंट नोयेज ने सोमवार को आत्‍महत्‍या कर ली है. वह 18 साल की थी और सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. जिसे उसने उसका आखिरी वीडियो बताया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेझरिया को डी के नाम से जाना जाता था. उसने अपने उस वीडियो को आखिरी बताया था. उसने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा था, 'ओके मुझे पता है कि आप लोगों को मैं परेशान कर रही हूं. ये मेरी आखिरी पोस्‍ट है.' उसके परिवार ने उसकी मौत की पुष्टि की है.

डेझरिया द्वारा आत्‍महत्‍या कर लेने की घटना के बाद से उसके पैरेंट काफी दुखी हैं. डेझरिया के पिता रहीम अल्‍ला ने गोफंडमी नामक एक पेज पर अपने दुख के बारे में लिखा है. उन्‍होंने इसमें लिखा, 'मेरी बेटी डेझरिया हमें छोड़कर चली गई है. वह मेरी दोस्‍त थी. मैं अपनी बेटी को दफनाने के लिए तैयार नहीं था. वह बहुत खुश थी.'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं जब घर आता था तो मुझे सड़क पर ही देखकर वाह बहुत खुश होती थी. मैं केवल यही चाहता था कि वह अपने तनाव और आत्‍महत्‍या के विचारों और सोच के बारे में मुझसे बात करे. हम दोनों इस पर बातचीत कर सकते थे. अब मैं घर आता हूं. तो मेरा इंतजार करने के लिए तुम नहीं हो. डैडी लव यू.'