बर्लिन. जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की व्यक्तिगत टॉयलेट सीट 18,750 डॉलर यानि 13,65,000 रुपये में नीलाम हुई. दूसरे विश्व युद्ध दौरान एक अमेरिकन सैनिक रेगनवाल्ड सी बोर्च ने तानाशाह एडोल्फ हिटलर की सीट लूटी थी.
हिटलर के गुप्त बंकर पर हमला किया गया था, तब अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा जो भी आप यहां से बाहर निकाल सकते हैं उसे उठा लो, अमेरिका के सैनिक ने इस सीट को न्यू जर्सी स्थित उसके घर में रखा था और बेजमेन्ट में उसे डिस्प्ले में रखा था.
आधिकारिक तौर पर नीलामी प्रक्रिया में शामिल अधिकारी ने कहा कि हिटलर की पत्नी इवानी की गुलाबी नाइटी भी नीलाम हो गई है, खरीदार ने इसके लिए 1,750 डॉलर की की बोली लगाई. आखिरकार तानाशाह के साथ क्या खराब हो सकता है कि उसकी टॉयलेट सीट तक नीलाम हो गई और उसके पत्नी के पकड़े भी लोगों ने बोली लगाकर खरीदे. नीलामी में हिटलर के हेयर ब्रश और हिटलर के 4 दुर्लभ बाल भी थे, जिन्हें हेयरब्रश से निकाले गए थे. इसके लिए 1650 पाउंड मिले हंै. इसके अलावा जर्मन तानाशाह के सेविंग मग और अन्य चीजों को भी नीलाम किया गया है.