नई दिल्ली. जापान में नामी शहर के 90 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में शनिवार को 7.0 तीव्रता का बेहद तेज़ भूकंप आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलोजिकल सर्वे ने ये जानकारी दी. हालांकि इस भूकंप के बाद अभी तक जापान सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है. भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

जापान टाइम्स के मुताबिक भूकंप टोक्यो में भी महसूस किया गया, जहां इसकी तीव्रता जापानी रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई. भूकंप शनिवार रात करीब 11 बजकर 8 मिनट पर आया. कोस्टल एरिया के पास रहने वाले लोगों एहतियात के तौर पर ऊंचे जगहों पर जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि आफ्टर शॉक्स (यानी भूकंप के बाद आने वाले झटके) का खतरा हमेशा रहता है.

शुक्रवार को ताजिकिस्तान में आया भूकंप, भारत-पाक में महसूस हुए झटके

जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक शुक्रवार देर रात आए भूकंप के तेज़ झटकों से थर्रा गया. इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई. ये भूकंप 10.31 मिनट पर आया. भूकंप के झटके भारत के कई शहरों के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए.