हैदराबाद. भारत की पूर्व इंटरनैशनल बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्डी ज्वाला गुट्टा ने शिकायत की है कि उन्हें उस समय नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है, जब उनका परिवार उनकी नानी की मृत्यु का शोक मना रहा है. गुट्टा ने ट्वीट किया, 'मैं अपनी ग्रैंड मॉम के खोने का शोक मना रही हूं, जो चीन में गुजर गईं. मुझे आश्चर्य हुआ कि मैं कोविड क्यों कहती हूं, चाइनीज वायरस क्यों नहीं कहती.'
गुट्टा का जन्म तेलुगु पिता क्रांति गुट्टा और चीनी मां येलन गुट्टा से हुआ था. उन्होंने कहा, 'हमारे समाज को क्या हो गया है ...कहां है सहानुभूति? ... हम कहां जा रहे हैं...यह शर्मनाक है'. गुट्टा ने उस व्यक्ति को भी एक्सपोज किया जिसने पूछा कि उनकी नानी क्या 'कोविड या चीनी वायरस' से मरी थीं?
बैडमिंटन खिलाड़ी के अनुसार, उनकी 'अम्मा' (तेलुगु में मां की मां) का चीनी नववर्ष की पूर्व संध्या पर निधन हो गया. उसने कहा कि उसकी मां हर महीने उनकी 'अम्मम्मा' से मिलने जाती थीं, लेकिन कोरोनो वायरस के कारण हाल ही में ऐसा नहीं कर सकी.