चेन्नई. भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारत ने 300/6 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 95.5 ओवर खेलकर सभी विकेट खोकर 329 रन बनाए. रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं मैच के पहले दिन भारत ने 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे और टीम का स्कोर 90 ओवर में 8 विकेट पर 301 रन हो गया. अक्षर पटेल सातवें विकेट के रूप में मोइन अली की गेंद पर स्टंप आउट हुए, जबकि इशांत शर्मा एक आसान से कैच देकर आउट हो गए.

रिषभ पंत ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा. भारत को 9वां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट हो गए. आखिरी विकेट के तौर पर मोहम्मद सिराज पवेलियन लौटे, जो 4 रन बनाकर ओली स्टोन का शिकार बने.

इसके अलवा इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जैक लीच और मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि कप्तान जोए रूट और ओली स्टोन को एक-एक सफलता हासिल हुई.