नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी बना हुआ है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 12,194 हजार नए कोरोना केस सामने आए और 92 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 11,106 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 4 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 642 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 11 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक 82.63 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 3.96 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के 7,688 लाभार्थियों ने अपना दूसरा डोज प्राप्त किया, जो राष्ट्रव्यापी कोविड के लॉन्च के दिन टीके प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के सिर्फ 4 फीसदी है. 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान चलाया गया, तब 191181 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया था.
वहीं राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.43 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.32 फीसदी है. एक्टिव केस 1.25 फीसदी है