नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार सुबह घना कोहरा (Fog) छाया रहा और इसके चलते सुबह साढ़े 8 बजे सफदरजंग में विजिबिलिटी गिरकर 50 मीटर और पालम में 250 मीटर रह गई. मौसम वैज्ञानिकों (IMD) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह भी घना कोहरा और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में रविवार सुबह भी घने से अधिक घना कोहरा और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 28 और 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

उत्तर भारत में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाके थर्रा उठे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े. भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी दिखा. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था और रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 दर्ज की गई.