मुंबई. एवियन इन्फ्लूएंजा के डर के बीच महाराष्ट्र में शुक्रवार को 151 पक्षी मृत मिले जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मृत पक्षियों में बुलढाणा, अमरावती और जलगांव से 134 कुक्कुट पक्षी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान और पुणे स्थित रोग जांच केंद्र में नमूनों की जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस के बीच देश में बर्ड फ्लू का खतरा भी बना हुआ है. इससे पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में 12 और पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हो गई. इसके बाद तकरीबन एक लाख पक्षियों को मारने की तैयारी कर ली गई है
बीते महीने के आखिरी में केंद्र सरकार ने 9 राज्य केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी. इसके साथ ही अब 12 से ज्यादा राज्यों मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में एवियन इंफ्लुएंजा के बारे में बताया गया था