चमौली. उत्तराखंड में ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है. भारतीय सेना के मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया, जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेज सकते हैं.
चमोली त्रासदी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि आज अब तक कुल 12 शव बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए शवों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है.