चेन्नई. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज रविवार 14 फरवरी को मैच का दूसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन बनाकर ऑलआउट हुई. भारत को पहली इनिंग के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई है.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहली पारी में 329 रन बनाए. टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 161 रनों की जोरदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 67 और ऋषभ पंत ने 58 रन बनाए. इस मैच में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं. चेन्नई में इंग्लैंड के हाथों पहला मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.