नई दिल्ली. ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने रविवार को इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज की दूसरे दर्जे की टीम ने बांग्लादेश को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत दर्ज की. महज 231 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम 213 रनों पर सिमट गई. 9 विकेट लेने वाले रखीम कॉर्नवॉल ने मैच में 9 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
एक समय वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के 9 विकेट 188 रनों पर गिरा दिये थे लेकिन इसके बाद अगले 30 मिनट तक मेजबान टीम का विकेट नहीं गिरा. मेहदी हसन ने आखिरी विकेट के साथ आक्रामक रुख अख्तियार किया और 59वें ओवर में उन्होंने कॉर्नवॉल की गेंद पर छक्का जड़ा. कॉर्नवॉल के अगले ओवर में मेहदी हसन ने छक्का और चौका जड़कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने मेहदी हसन को कॉर्नवॉल के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिता दी.