गुप्त नवरात्रि का महापर्व चल रहा है.यह समय साधना का होता हेमिस पर्वकाल में साधक गण अपना सारा समय साधना में लगाते है.

ऐसे में अगर वे प्रामाणिक साधना करे तो उन्हें उनके साधना का फल मिलना शुरू हो जाएगा.क्योंकि बिना सही तरीके से साधना करने से कुछ भी नही प्राप्त होता. पावन और ऊर्जावान पर्व काल मे  लक्ष्मी साधना करना चाहिए.  

  गुप्त नवरात्रि  काल में किसी भी दिन से इसे शुरू करना होता है और लगातार बिना नागा 41 दिन तक 108 बार नित्य एक निश्चित समय पर करना होता है.शुरू इन 9 दिन में ही करना है.

पहले दिन संकल्प लेना होता है.संकल्प के लिए दहन हाथ मे थोड़ा सा पानी लेकर परम पिता परमेश्वर से संकल्प लेना होता है.समय एक निर्धारित कर ले.ओर नित्य इस मंत्र का जप करें.

इस साधना से रुपया पैसा धन संबंधित सारी परेशानियों का निराकरण हो जाता है.व्यापार में अच्छा लाभ होने लगता है.कर्ज सब समाप्त हो जाता है.

मंत्र इस प्रकार है-

ओम ह्रीं श्रीम कलीम महालक्ष्मये नमः.

साभार: https://homeopathyweb.wordpress.com/2016/06/11/blog-post-title/