वडोदरा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिर गए. वडोदरा के निजामपुरा इलाके में महा नगरपालिका चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे. इस दौरान भाषण देने के दौरान वे बेहोश हो गए और गिर गए.
बताया जा रहा है कि अचानक मुख्यमंत्री रुपाणी को चक्कर आ गया. उनकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार लगातार स्ट्रेस की वजह से मुख्यमंत्री का ब्लड प्रेशर लो हो गया था. बता दें कि राज्य के छह नगर निगमों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर के लिए 21 फरवरी को चुनाव होगा. इसके अलावा, गुजरात की अलग-अलग दूसरे नगर पालिकाओं, जिला पंचायओं और तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को चुनाव होगा.