जबलपुर. रेल कर्मियों को जल्द ही रात्रि भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस भत्ते को रोक दिया था. बाद में रेल कर्मियों की मांग के बाद रेलवे बोर्ड ने रेल भत्ता जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन किसी भी रेल मंडल में रात्रि भत्ता देने का काम शुरू नहीं हुआ है. इस पर आल इंडिया रेलवे मैंस (एआईआरएफ) रेलवे ने मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवांसेज एंड पेंशंस डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग को पत्र लिखा था. इस पत्र के जवाब में मंत्रालय के निदेशक कविंद्र जोशी ने एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि जल्द ही रेल कर्मियों को रात्रि भत्ता मिलने लगेगा.

इस संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 43600 रुपये बेसिक पे से अधिक पाने वालों का रात्रि भत्ता रोक दिया था. अब यह भत्ता जल्दी ही चालू हो जाएगा. मंत्रालय के इस फैसले पर डबलूसीआरईयू के जबलपुर मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यूनियन एआईआरएफ के माध्यम से लगातार इस मुद्दे को रेलवे  बोर्ड के समक्ष उठाती रही. उन्होंने कहा कि अब रेलवे बोर्ड जल्द ही रात्रि भत्ता शुरू करने का आदेश जारी करेगा. उन्होंने मांग की कि रेल मंडल में आदेश जारी होने के बाद सभी कर्मियों को पांच महीने के बकाए सहित रात्रि भत्ता का भुगतान किया जाए.