नई दिल्ली. दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ी बढोत्तरी कर दी गई है. दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए बढ़ाएं गए है. अब आपको 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर के लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बढ़ी कीमतें 12 बजे से लागू हो गई हैं. अब आपको दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 769 रुपए की कीमत में मिलेगा.
फरवरी में दूसरी बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी गैस इस्तेमाल में आने वाले सिलेंडर का नया दाम 769 रुपए होगा. राष्ट्रीय दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत अब 719 रुपए से बढ़कर 769 रुपए हो गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में ये इजाफा हुआ है. रसोई गैस के दाम बढऩे से आम लोगों को बड़ा झटका लगा है.
बजट 2021 के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में तेजी बनी हुई है, जिससे महंगाई और बढऩे की संभावना है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि मुझे यह कहते हुए खेद है कि तेल संपन्न देश तेल का उपभोग करने वाले देशों के हित में नहीं दिख रहे हैं. तेल संपन्न देशों ने एक आर्टिफिशियल प्राइस मैकेनिज्म बनाया है. लेकिन यह तेल का उपभोग करने वाले देशों को चुभ रहा है.