नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार में अचानक तेजी आई है. दो दिनों के अंदर ही 5 गुना तेजी से मरीज बढऩे लगे हैं. 11 फरवरी को राज्य में 652 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 13 फरवरी को ये आंकड़ा बढ़कर 3670 और 14 फरवरी को 4092 पहुंच गया. रविवार को 40 मौतें भी दर्ज की गईं.

महाराष्ट्र में अचानक मरीजों की संख्या बढऩे का असर देश के आंकड़ों पर भी हुआ है. देश में रविवार को 11,431 नए मरीज मिले, 9,267 ठीक हुए. यह लगातार तीसरा दिन था, जब ठीक होने वालों से नए संक्रमितों का आंकड़ा ज्यादा रहा. बीते 24 घंटे में 87 संक्रमितों ने जान गंवाई, जबकि एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,073 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 26 नवंबर के बाद एक्टिव केस में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. तब 2927 एक्टिव केस बढ़े थे. देश में अब तक 1.09 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1.06 करोड़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.55 लाख ने जान गंवाई है. अभी 1.36 लाख का इलाज चल रहा है.

7 राज्यों में आज वैक्सीनेशन नहीं

केंद्र सरकार ने इस हफ्ते के लिए वैक्सीनेशन का चार्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, आज यानी सोमवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, दादर एंड नागर हवेली, गोवा और गुजरात में वैक्सीनेशन नहीं होगा.