चेन्नई. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. उसे पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी. इस लिहाज से इंग्लैंड को 482 रन का टारगेट मिला. जवाब में तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए. डैन लॉरेंस और जो रूट नाबाद हैं.

स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दिया. उन्होंने ओपनर डॉम सिबली को 3 रन पर एलबीडबलू किया. डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे. दूसरा झटका 49 रन पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया. उन्होंने रोरी बर्न्स को 25 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. नाइट वॉचमैन के तौर पर नंबर-4 पर आए जैक लीच बिना खाता खोले आउट हुए. अक्षर ने उन्हें आउट किया.

सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड विंडीज के नाम

टेस्ट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था. भारतीय जमीन पर अब तक सबसे बड़ा 387 रन का टारगेट ही चेज किया जा सका है. दिसंबर 2008 में भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई के ही मैदान पर टेस्ट में 6 विकेट से हराया था.

भारत में विदेशी टीम ने सबसे बड़ा 276 रन का टारगेट चेज किया

वहीं, विदेशी टीम की बात करें तो सिर्फ वेस्टइंडीज ने ही भारत में सबसे बड़ा 276 रन का टारगेट चेज किया था. उसने 1987 के दिल्ली टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया था. इससे बड़ा टारगेट अब तक कोई विदेशी टीम भारत में चेज नहीं कर सकी.

एशिया में टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन से ज्यादा नहीं बन सके

एशिया में अब तक टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा है. यह बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2008 में बनाया था. तब मीरपुर में खेले गए उस टेस्ट में 521 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 107 रन से मैच गंवा दिया था.

अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई

दूसरी पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन ने सबसे ज्यादा 106 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा. अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया. इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. तब टेस्ट में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी. घर में पिछला शतक नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में ही लगाया था. तब उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी.