मुंबई. शेयर बाजार में सोमवार को अच्छे घरेलू संकेतों के चलते रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 609 अंकों की बढ़त के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान इंडेक्स ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 52,235.97 को भी छुआ. इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 15,340.15 स्तर को पार किया. अंत में इंडेक्स 151.40 अंक ऊपर 15,314.70 पर बंद हुआ है.

आज बाजार की बढ़त में सबसे आगे बैंकिंग शेयर रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,197 अंक चढ़कर 37,306.25 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. इसमें प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई. एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.21 प्रतिशत की बढ़त रही. इसी तरह रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दर्ज की गई.

एक्सचेंज पर 43 प्रतिशत शेयरों में बढ़त

एक्सचेंज पर 3,191 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसमें 1,365 शेयरों में बढ़त और 1,664 शेयरों में गिरावट है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 205.21 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह 12 फरवरी को 203.92 लाख करोड़ रुपए रहा था.

एशियाई बाजार में मजबूत बढ़त

दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और कोरोना वैक्सीन की पहुंच से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है. जापान का निक्केई इंडेक्स 349 अंक यानी 1.18त्न ऊपर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं, निवेशकों ने शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में एनर्जी, फाइनेंशियल और मैटेरियल शेयर खरीदे और बड़े टेक्नोलॉजी शेयर बेचे थे.