मारुति सुजुकी ने अपनी नई 2021 मॉडल डिजायर को नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया है. यह वहीं यूनिट है जिसे कंपनी अपनी अर्टिगा में उपलब्ध करवाती है और अब इसे 2021 Dzire VXi में उपलब्ध कर दिया गया है. यह एक 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट है जोकि ट्रैक चेंज, वॉल्यूम अप / डाउन, रेडियो और मीडिया सेटअप जैसे पुरानी बेसिक फीचर्स के साथ आता है. इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की भी सपोर्ट मिलती है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार में एयर-कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिकी एडजेस्टेबल ओआरवीएम और दो एयरबैग्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

इंजन की बात करें को यह सबकॉम्पैक्ट सेडान कार 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड के-सीरीज के पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 89 बीएचपी की पावर व 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. Dzire 23.26 kmpl की माइलेज देती है, ऐसा कंपनी क्लेम करती है.