नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोंतरी रुकने का नाम नही नहीं ले रही है. सरकारी तेल कंपनियां पिछले एक हफ्ते से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है. मंगलवार को बढ़ोतरी के बाद कई शहरों में तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में एक्सपी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई, वहीं कई शहरों में 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है. इधर सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में कमी होने के कोई आसार नहीं हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में है तेजी है कारण
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक बार फिर तेजी दिखी. सोमवार को लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार के दौरान डबलूटीआई क्रूड 0.69 डॉलर बढ़कर 60.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. ब्रेंट क्रूड के दाम में भी तेजी का ही रुख है. यह 0.87 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 63.30 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया.
यहां जानिए आज आपके शहर में क्या हैं रेट ्
- दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपये और डीजल 79.70 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में 95.75 रुपये और डीजल 86.72 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 90.54 रुपये और डीजल 83.29 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में 91.45 रुपये और डीजल 84.77 रुपये प्रति लीटर है.
रोज बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
इस तरह जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट
आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.