जबलपुर. पिछले लगभग 11 माह से कोरोना महामारी के चलते बंद की गई कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि को आगामी 19 फरवरी से चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है.

रेलवे के अनुसार 01045 कोल्हापुर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से कोल्हापुर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 4.35 बजे खुलेगी, जो पुणे, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, पारसनाथ होकर सुबह दो दिन बाद 8.35 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन धनबाद से 22 फरवरी को हर सोमवार को सुबह 10.20 बजे खुलेगी, जो पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी, नागपुर, पुणे होते हुए कोल्हापुर दो दिन बाद दिन के 12.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का किराया स्पेशल होगा. कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही इसमें सफर करेंगे. 16 फरवरी से इस ट्रेन में सफर करने के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी.