पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर से चैन्नई के लिए यात्रियों को लेकर उड़े इंडिगो के विमान के कांच में दरार आने से इमरजेंसी लैडिंग कराई गई, विमान में 94 यात्री सवार रहे, जिन्हे इंदौर विमानतल से दूसरे विमान से चैन्नई के लिए रवाना किया गया, समय रहते ही अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से बड़ा हादसा टल गया.
बताया गया है कि इंडिगो की फ्लाइट नम्बर आईजीओ 6195 इंदौर से दोपहर 3.41 बजे इंदौर के अहिल्याबाई होलकर विमानतल से 94 यात्रियों को लेकर चैन्नई के लिए उड़ी. फ्लाइट इंदौर से 25 नाटिकल मील की दूरी पर रही तभी तभी विमान के सामने वाले कांच में दरार होने क ा पता चला, कांच में दरार होने की जानकारी मिलते ही फ्लाइट को वापस इंदौर विमानतल पर उतारने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद विमान को शाम 4 बजकर 03 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. इंदौर विमानतल पर फ्लाइट के रुकने पर कुछ पल के लिए यात्री भी स्तब्ध रहे, बाद में उन्हे जब विमान के कांच में दरार आने की जानकारी मिली तो उन्होने राहत की सांस ली. इसके बाद इंडिगो के अधिकारियों ने तत्काल दूसरे विमान की व्यवस्था कर यात्रियों को चैन्नई के लिए रवाना किया गया.