पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में जेल प्रहरी के नाबालिग बेटे ने मोबाइल खरीदने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रुपए निकालने की कोशिश की. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिगों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार सिवनी जेल में पदस्थ जेल प्रहरी का नाबालिग बेटा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत है, जिसमें अपने साथ ही पढऩे वाले दोस्त के साथ मिलकर एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रुपया निकालने की योजना बनाई, जिसके चलते दोनों नाबालिग दोस्त घूमते हुए शोभापुर फाटक के समीप से निकले, देखा कि एटीएम में गार्ड नहीं है, जिसके चलते दोनों ने सब्बलनुमा राड व कुदाली से एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. आज सुबह जब एटीएम का गार्ड पहुंचा तो देखा कि एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में है, जिससे रुपए निकालने की कोशिश की गई है. खबर मिलते ही सुपरवाईजर मनीष कोष्टा निवासी दमोहनाका पहुंच गया, जिसने पुलिस को जानकारी दी कि एटीएम के गार्ड महेन्द्र नामदेव की तबियत खराब रही जिसके चलते वह सूचना देकर इलाज कराने के लिए चला गया था. इस बीच एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नाबालिगों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया, जिनकी निशानदेही पर शोभापुर अंडरब्रिज के पास झाडिय़ों में छिपाए गए कपड़े व मोटर साइकल बरामद कर ली, पूछताछ में यह पता चला कि मंहगा मोबाइल फोन खरीदने के लिए दोनों नाबालिगों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रुपए निकालने की कोशिश की है, जिसमें एक नाबालिग तो सिवनी जेल में पदस्थ प्रहरी का बेटा है.