विक्रम संवत 2077 के आखिरी नवरात्र माघ शुक्लपक्ष प्रतिपदा यानी 12 फरवरी से शुरू हों गए हैं. जो कि 21 फरवरी तक चलेंगे. 

तंत्र-मंत्र साधना के लिए खास माने जाने वाले इस गुप्त नवरात्र में कुछ खास और शुभ योग बनेंगे. गुप्त नवरात्र में मंत्र सिद्धि के लिए माता की पूजा-अर्चना करने का विधान है. इन दिनों में माता की नौ शक्तियां और दस महाविद्याओं के रुप में देवी दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. ये पूजा और अनुष्ठान किसी खास इच्छा को पूरा करने की कामना से भी किया जाता है. इन नौ दिनों में गुप्त रुप से किसी खास मंत्र जप से देवी की पूजा की जाती है.

-सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि समेत 7 शुभ योग

इस बार छठ (षष्ठी)

 तिथि बढ़ने से नवरात्र 9 की बजाय 10 दिन के होंगे. नवरात्र में कई खास योग भी रहेंगे. 10 दिन में से 7 दिन ऐसे विशेष योग रहेंगे जिनमें किसी भी तरह की खरीदारी और शुभ काम करना फलदाई रहेगा. 

इन दिनों में *1 त्रिुपष्कर,* *2-2 अमृतसिद्धि* और *राजयोग, 3 सर्वार्थसिद्धि* और दिन *4 रवियोग रहेंगे.* इन शुभ संयोगों में नए कामों की शुरुआत के साथ ही 

*ज्वेलरी, फर्नीचर और नए कपड़ों की खरीदी करना शुभ होता है.*

*प्रॉपर्टी और व्हीकल खरीदारी के लिए पांच दिन*

*गुप्त नवरात्र में प्रॉपर्टी और व्हीकल खरीदारी के लिए पांच दिन शुभ रहेंगे.*

* इनमें 13,14,16,17 और 21 तारीख को प्रॉपर्टी और रियल स्टेट में निवेश करने का विशेष मुहूर्त है.*

 साथ ही इन दिनों में हर तरह की खरीदारी करना भी शुभ रहेगा.

साल में आते हैं 4 नवरात्र

साल में चार नवरात्र आते हैं. वासंती और शारदीय नवरात्र. इन दोनों नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. दो बार गुप्त नवरात्र आते हैं. एक आषाढ़ के महीने में और दूसरा माघ के महीने में. इनमें मां भगवती कि 10 विधाओं की आराधना और तंत्र-मंत्र साधना की जाती है.

दिन और वार शुभ योग समय

16 फरवरी, मंगलवार सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग रात साढ़े 8 से अगले दिन सुबह तक

*17 फरवरी, बुधवार रवियोग सुबह सूर्योदय से रात 12 बजे तक*

20 फरवरी, शनिवार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि सुबह सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक

*21 फरवरी, रविवार रवियोग सुबह 8:45 से अगले दिन सूर्योदय तक*