एप्पल की दाे स्‍मार्टवॉच में पावर रिजर्व माेड की दिक्कत काे देखते हुए कंपनी ने फ्री रिपेयरिंग की घाेषणा की है. दरअसल, एप्पल वॉच सीरीज-5 और एप्पल वॉच एसई  के यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे थे. इसके बाद कंपनी ने फ्री रिपेयरिंग कर दिक्कत दूर करने की बात कही है.

पावर रिजर्व में चार्ज नहीं हाे रही

एप्पल वॉच सीरिज 5 और एप्पल वॉच एसई पावर रिजर्व मोड पर चार्ज नहीं हाे रही हैं. दाेनाें ही वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम 7.2 और 7.3 पर चल रही हैं. साथ ही Apple ने WatchOS 7.3.1 जारी करने का दावा किया है, जो इस समस्या को रोकता है. कंपनी का सुझाव है कि उपयोगकर्ता सभी नवीनतम बग फिक्स और सुरक्षा एन्हांसमेंट प्राप्त करने के लिए अपने Apple वॉच को अपडेट करें.

कंपनी ने इस दिक्कत का सामना कर रहे यूजर्स के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. स्मार्टवॉच पर समस्या का पता लगाने के लिए अपनी घड़ी को चार्जर पर रखें, जिसे आप सामान्य रूप से उपयोग करते हैं. फिर कम से कम 30 मिनट प्रतीक्षा करें. यदि आपकी Apple वॉच अभी भी चार्ज नहीं होगी तो  Apple सपोर्ट से संपर्क करें, जिसके बाद कंपनी परेशानी को निशुल्क ठीक करेगी देगी.