पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुछ दिन से रुकी एंटी माफिया टीम की कार्यवाही आज से फिर शुरु हो गई है, आज टीम ने माढ़ोताल के कसौधन नगर में मिलावटी घी बनाने वाले विजय कुकरेजा का 4 हजार वर्गफीट में निर्मित दो मंजिला मकान व गोदाम को जमींदोज कर दिया है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. एंटी माफिया टीम की कार्रवाई से एक बार फिर शहर में अवैध कारोबारियों, मिलावटखोरों में हड़कम्प मच गया है.
बताया जाता है कि माढ़ोताल के कसौधन नगर में 22 जनवरी को विजय कु करेजा की विजय इंडस्ट्रीज में पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था, जहां पर आईल, वनस्पति व प्लेवरिंग एसेन्स मिलाकर नकली शुद्ध घी तैयार कर ब्रांडेड कंपनी विजय भोग, सरल, कान्हा व देहाती घी के डिब्बों में पैक कर बाजार में बेचा जाता था. मौके से पुलिस ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपए का नकली घी बरामद किया था, जिसके संबंध में अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि उक्त घी मानव जीवन के लिए खतरा हो सकता है. इस कार्यवाही के बाद से विजय कुकरेजा फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी लेकिन विजय कुकरेजा पुलिस की पकड़ से बाहर रहा, विजय कुकरेजा की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सात हजार रुपए के नगद ईनाम की घोषणा की थी. इसके बाद भी विजय कुकरेजा पुलिस की पकड़ से दूर रहा, इसके बाद से ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम विजय कुकरेजा की जांच में जुट गई, इस दौरान पता चला कि विजय कुकरेजा द्वारा कसौधन नगर में नगर पंचायत व नगर निगम की अनुमति लिए बिना ही आलीशान मकान व गोदाम का निर्माण किया है, जिसके चलते आज एंटी माफिया टीम ने कसौधन नगर में विजय कुकरेजा के चार हजार वर्गफीट में निर्मित एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के इस दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया, सुबह से शुरु की गई कार्रवाई दोपहर तक जारी रही. एंटी माफिया सेल की कार्रवाई से अन्य अवैध कारोबारियों, मिलावटखोरों में हड़कम्प मचा रहा. कार्रवाई के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, एसडीएम ऋषम जैन, सीएसपी आलोक शर्मा, तुषारसिंह, डीएसपी मुख्यालय, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, माढ़ोताल टीआई रीना पांडेय, आरके गौतम, एसपीएस बघेल, सोमा मलिक, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर सहित अतिक्रमण का अमला उपस्थित रहा.