नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को आज (17 फरवरी) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी है. फोन देखने में भी काफी खूबसूरत है. इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, और आज इस फोन पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी+ (720x1,560 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है. नोकिया 5.4 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है, मगर ये एंड्रॉइड 11 रेडी है. फोन में 6 जीबी तक की रैम, 64 जीबी स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन दो कलर- डस्क और पोलर नाइट में आता है. कैमरे के तौर पर फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है. नोकिया 5.4 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है.