पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर 27 प्रतिशत आरक्षण आरक्षण मामले की सुनवाई आज डबल बैंच में लम्बी बहस के बाद टाल दी गई है, अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 27 प्रतिशत आरक्षण मामले को लेकर 29 याचिकाए दायर की गई थी, जिसपर आज डबल बैंच में सुनवाई की गई, जिसपर लम्बी बहस के बाद 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक बरकरार रखी गई है, फिलहाल प्रदेश में 14 प्रतिशत आरक्षण ही जारी रहेगा, सरकार ने भी कई याचिकाओं पर अब भी कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया है, मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी. मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य संघी ने पैरवी की है.