कोटा 16 फरवरी. संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय खेल-कूद इण्डोर प्रतियोगिताऐ 2021 का  शुभारम्भ संकल्प रेल संस्थान कोटा जं में बुधवार 17 फरवरी को सांय पांच बजे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि तनावपूर्ण व व्यस्ततम भरी जिंदगी के बीच इस तरह के खेल का आयोजन उत्साह और आपसी सौहाद्र्र बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

रेल संस्थान के सचिव एम एस बग्गा ने बताया कि पांच दिवसीय (17 फरवरी से 21 फरवरी) खेल कूद इण्डोर प्रतियोगिताओ का उद्घाटन मुख्य अतिथि वेस्ट सेन्टूल एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एंव संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी सी पी सोंकिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर संस्थान के सचिव एम एस बग्गा ने मुकेश गालव का, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा ने सी पी सोंकिया का राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके पश्चात विधिवत टेनिस, कैरम, शतरंज एंव बैडमिंटन खेलो का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया.

बैडमिंटन का उद्घाटन मुकाबला पी सी मीणा, विपिन मिश्रा व मनमीत सिंह, ङी एस सूद की जोड़ी के बीच खेला गया जिसे सीधे सेटो में 21-11, 21-18 से पी सी मीणा व विपिन मिश्रा की जोड़ी ने जीत लिया. इससे पूर्व अतिथियों द्वारा माँ शारदे को माल्यार्पण किया गया तथा बैडमिंटन हॉल में राष्ट्रगान भी हुआ.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुकेश गालव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संस्थान की कार्यकारिणी के स्चनात्मक सोच का परिणाम है उन्होने खेलों के उम्दा आयोजन के लिये कार्यकारिणी की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष डी के अरोड़ा ने किया तथा आभार सस्थान के सचिव एम एस बग्गा ने व्यक्त किया.

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य ललित मिश्रा, पी सी मीणा, प्रदीप शर्मा, शेख मोहम्मद जफर, जयपुर बैंक की डायरेक्टर जयोति शर्मा, जे सी बैकं के डायरेक्टर संजय शिवा, डब्ल्यू सी आर सी बैंक के डायरेक्टर राकेश भार्गव, यूनियन के मण्डल संयुक्त सचिव पंचम सिंह,नरेन्द्र शर्मा, दिनेश जांगिड़, आई डी दूबे, नरेश मालव व राजेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-