भारतीय कंज्यूमर ब्रैंड दाईवा ने अपने दो नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने टीवी नई टीवो को 32 इंच और 39 इंच के साथ पेश किया है. खास बात ये है कि नई टीवी एंड्रॉयड 8.0 वर्जन पर काम करते हैं. 32 इंच वाले Daiwa D32S7B मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है, और 39 इंच वाले D40HDRS मॉडल की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन दोनों मॉडल को भारत में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके अलावा दोनों ही प्रोडक्ट 1 साल की कंप्लीट वारंटी के साथ आते हैं. आइए जानतें है इन दोनों स्मार्ट टीवी के खासियत के बारे में...

इसके अलावा ग्राहकों को इनमें A35 क्वाड कोर प्रोसेसर, बिल्ट-इन Alexa के साथ हैंड-फ्री एक्सपीरियंस और कंटेंट के मैसिव लाइब्रेरी के लिए द बिग वॉल यूआई मौजूद है. टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है. ये लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 1366 X 768 पिक्सल रेजोलूशन और Quantum Luminit Technology से लैस हैं.

टीवी मॉडल्स में बेहतरीन यूज़र व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए क्रिकेट या सिनेमा जैसे प्री-सेट पिक्चर मोड्स भी मिलते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी कुछ महीने पहले 43 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुकी है

मिलेगा 25 लाख से ज़्यादा देर का कंटेंट

दाईवा के इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स में द बिग वॉल UI है जो 25,00,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट देता है और इस टीवी में Sony Liv, Disney+ Hotstar, Voot, Eros Now, Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-