पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से आम आदमी कराह उठा है, कांग्रेस कभी बैलगाड़ी तो कभी साइकल यात्रा निकालकर विरोध जताया और अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर चिपकाकर माला पहनाते हुए मूल्य वृद्धि के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर देश के हर हिस्से में राजनैतिक दलों लेकर आमजन तक विरोध कर रहा है, इसके बाद भी केन्द्र की मोदी सरकार बढ़ते हुए दामों पर लगाम नहीं लगा पा रही है, विरोध के चलते आज जबलपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर चिपकाकर पम्प में माला पहनाते हुए प्रदर्शन करते हुए विरोध स्वरुप जमकर नारेबाजी की, एनएसयूआई के नेता राहुल बघेल ने तो यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनमानस को अच्छे दिन दिखाने का सपना ही दिखा गया था, अच्छे दिन आज तक नहीं आए, हर तरफ मंहगाई के चलते जनता कराह रही है, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है, उसी रफ्तार से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है, इसलिए प्रधानमंत्री अपनी दाढ़ी कटवाए और दाम कर करें. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी नहीं आती है तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई और भी उग्र प्रदर्शन कर करेगा. गौरतलब है कि एक माह के दौरान पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में तेजी से वृद्धि हुई है, पेट्रोल सौ रुपए के पार पहुंच गया है, जिसका सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-