नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई की तैयारियां जोर शोर से है. फ्रेंचाइजी टीमों ने सीजन 13 के बाद कुछ खिलाडिय़ों को रिलीज किया था. जिसके बाद आई फ्रेंचाइजी टीमों में 61 खिलाडिय़ों की जगह खाली है. खाली जगह भरने के लिए आज यानी 18 फरवरी को आईपीएल 2021 नीलामी शुरू हो गई है.

यह नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई. इस नीलामी में कुल 292 खिलाडिय़ों पर बोली लगाई जाएगी. माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक शुरू हो सकता है.

फिलहाल इस आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में आरसीबी ने, क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान ने, शाकिब को 3.2 करोड़ में केकेआर ने, स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा है. शिवम दूबे को 4.4 करोड़ में राजस्थान ने और मोइन अली को 7 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा.

इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा. रहमान ने 24 आईपीएल मैचों में इतने ही विकेट झटके हैं. 61 वनडे मैचों में रहमान के नाम 115 विकेट दर्ज है जबकि 41 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 58 विकेट चटकाये हैं.

वहीं न्यूजीलैंड के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिल्ने का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्होंने छह आईपीएल मैचों में चार विकेट झटका है. मिल्ने के नाम 40 वनडे मैचों में 41 और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट दर्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-