पलपल संवाददाता, जबलपुर/सतना. मध्यप्रदेश के सतना स्थित केजेएस सीमेंट फैक्टरी में आज दोपहर में चीख पुकार व भगदड़ मच गई, जब पैकेजिंग यूनिट में विस्फोट हो गया, विस्फोट में तीन श्रमिक बुरी तरह झुलस गए, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर फैक्टरी प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.

सूत्रों के अनुसार केजेएस सीमेंट फैक्टरी में दोपहर के वक्त सभी यूनिटों में कर्मचारी व श्रमिक अपने अपने काम में लगे रहे, दोपहर दो बजे के लगभग पैकेजिंग यूनिट में जोरदार धमाका हुआ, जिससे बैग हाउस में कार्यरत श्रमिक विपिन व उसके साथी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, वहीं धमाके की आवाज सुनकर फैक्टरी में कार्यरत श्रमिकों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, कुछ लोग पैकेजिंग यूनिट पहुंचे तो देखा कि तीनों श्रमिक बुरी तरह झुलसे हुए छटपटा रहे थे, जिन्हे उठाकर तत्काल की अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने तीनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है, घायल श्रमिकों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. हालांकि फैक्टरी प्रबंधन ने अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि हादसे का मूल कारण क्या है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-