नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहा. आज जहां एक तरफ सोना सस्ता हुआ तो चांदी में मामूली बढ़ोतरी हुई. आज सोना 320 रुपये सस्ता होकर 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि आज चांदी थोड़ी महंगी हुई और यह 28 रुपये बढ़कर 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबार में यह 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.
मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किग्रा रह गयी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-