लड़कियों की वार्डरोब में जीन्स तो होती ही है. आम दिनों में तो लड़कियां जीन्स वियर करती ही हैं साथ ही हम इसे ऑफिस और पार्टी में भी वियर कर लेते हैं. बस इसको पहनने का स्टाइल थोड़ा अलग हो जाता है. आप जीन्स तो खरीद लेते हैं लेकिन कईं बार वह आपकी बॉडी के हिसाब से सही नहीं होती है. और इसके कारण आपको कईं बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है. इसलिए अपनी साइज की और बॉडी शेप के हिसाब की जीन्स पहनना बेहद जरूरी है.

1. कर्वी बॉडी के लिए

अगर आपकी बॉडी कर्वी है तो आपको टाइट जीन्स नहीं बल्कि हल्की और ढीली जीन्स लेनी चाहिए. आप टाइट जीन्ल लेंगी तो आप उसमें और हेल्दी दिखेंगी. वैसे भी आज कल लूज जीन्स का ट्रेंड है.

2. पियर बॉडी शेप

अगर आपकी बॉडी पियर शेप है तो आपके लिए बॉयफ्रेंड जीन्स भी अच्छी रहेगी. इससे आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलेगी. अगर आपको बॉयफ्रेंड जीन्स नहीं मिल रही तो आप टराउजर जीन्स खरीदें.

3. लंबी हाइट वाली लड़कियां

अगर आपकी हाइट लंबी है और आप एक दम पतली हैं तो आप लूज जीन्स पहनें. आप पर बूट कट जीन्स भी बेहद अच्छी लगेगी. आप बैल बॉटम भी ट्राई कर सकती हैं.

4. छोटी हाइट वाली लड़कियां

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप एंकल लेंथ जीन्स पहनें. आप हाइ वेस्ट जीन्स भी ट्राई कर सकती हैं इससे आप लंबी दिखेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-