नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी नजर आ रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं. निफ्टी 15050 के करीब फिसल गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट है और यह 51104 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा टूटकर 15050 के करीब आ गया है. इसके पहले भी लगातार 2 दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
आज सरकारी बैंक शेयरों में तेजी है, लेकिन निजी बेंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव है. आटो शेयर भी कमजोर दिख रहे हैं. हालांकि आरआईएल में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में हैं. हालांकि आरआईएल, एचयूएल, भारती एयरटेल, एलएंडटी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, बजाज आटो और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-