सैमसंग ने गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे चार रियर कैमरे और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये बताई गई है. ग्राहक इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में 17 फरवरी से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, तमाम ई-कॉमर्स स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे.

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए12 को इससे पहले पिछले महीने गैलेक्सी ए02एस नाम से यूरोप में लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब इसे भारत में लाया गया है. यह फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रेडमी नोट 9 प्रो, रियलमी 7 और ओप्पो ए52 को कड़ी टक्कर देगा.

Samsung Galaxy A12 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.5 इंच की HD+, (720 x 1600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन), TFT

प्रोसैसर- मीडियाटेक हीलियो पी35

रैम- 4GB

इंटर्नल स्टोरेज- 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI कोर 2.5

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप- 48MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (मैक्रो शूटर) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 8MP

बैटरी- 5,000 mAh (15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी- 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता हुआ Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी का मिलता है सपोर्ट

10 हज़ार से भी कम हो गई Oppo के इस 3 कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन की कीमत

Samsung ने लांच किया A सीरीज का नया 5जी स्मार्टफोन

44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया 5G स्मार्टफोन

OS Android 12 का पहला लुक आया सामने, जानें कैसे बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन

लावा लेकर आई 5000 रुपये से भी कम में एंड्रॉयड स्मार्टफोन