जबलपुर. रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को अब अगले आदेश तक रोजाना कटनी, दमोह, सागर, उज्जैन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन एक मार्च से बदले हुए नंबर मार्ग और समयसारिणी से गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी.

 रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को अब अगले आदेश तक रोजाना सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, उज्जैन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन एक मार्च से बदले हुए नंबर, मार्ग और समयसारिणी से सप्ताह में छह दिन उज्जैन के रास्ते गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी. एक दिन प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से एलटीटी (बांद्रा टर्मिनस) के बीच हमसफर एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी. हमसफर के रूप में गोरखपुर से मुंबई के लिए चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी. इस ट्रेन में एसी थर्ड के 12 व स्लीपर के 4 कोच लगाए जाएंगे.

गोरखपुर-अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल

09489 अहमदाबाद- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सुबह 09.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रतलाम होते हुए उज्जैन से शाम 05.15 बजे छूटकर कटनी के रास्ते दूसरे दिन देर राात 0045 बजे साागर, 01.48 बजे दमोह, सुबह 03.10 बजे कटनी मुड़वारा. मैहर से सुबह 04.20 बजे छूटकर वाराणसी, भटनी होते हुए शाम 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

09490 गोरखपुर- अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को रात 09.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन देवरिया, भटनी, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी होते हुए दूसरे दिन मैहर से सुबह 08.58 बजे छूटकर कटनी मुड़वारा सुबह 9.50 बजे, 11.38 बजे दमोह, 12.45 बजे सागर होते हुए बीना, विदिशा संत हिरदाराम नगर (भोपाल), रास्ते रात 08.00 बजे उज्जैन से छूटकर रतलाम होते हुए तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.  

गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली हमसफर

09091 बान्द्रा टर्मिनल- गोरखपुर साप्ताहिक हमसफर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एक मार्च से प्रत्येक सोमवार को सुबह 05.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम होते हुए उज्जैन से शाम 05.25 बजे छूटकर दूसरे दिन मैहर से सुबह 04.20 बजे छूटकर वाराणसी और देवरिया के रास्ते शाम 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

09092 गोरखपुर- बान्द्रा टॢमनस साप्ताहिक हमसफर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दो मार्च से प्रत्येक मंगलवार को रात 09.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन देवरिया, भटनी, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी होते हुए दूसरे दिन मैहर से सुबह 08.50 बजे छूटकर कटनी, सागर के रास्ते रात 08.20 बजे उज्जैन से छूटकर तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर कई वाहन भिड़े, 5 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 गंभीर

यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

पमरे के कटनी होकर अब पुरी से ऋषिकेश के बीच चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

पमरे के कटनी होकर अब पुरी से ऋषिकेश के बीच चलेगी उत्कल एक्सप्रेस