सागर. रेलवे बोर्ड ने एक 16 सदस्यीय पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड (जेडआरयूसीसी) का गठन किया है. इसमें सागर से सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी को सदस्य बनाया गया है. संयुक्त निदेशक यात्री विपणन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर को इस आशय की जानकारी भेजी है.

रेलवे सलाहकार बोर्ड की हर तीन महीने में रेल सुविधाओं को लेकर बेठक होती है. जिसमे सदस्यों के सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन हेतु लाया जाता है. पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. बुन्देलखण्ड अंचल में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हम बोर्ड के माध्यम से लगातार प्रयास करेंगे. इस नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने बधाईया दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-