पल पल इंडिया
भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल बजाज पल्सर 180, जानें एक्स शोरूम कीमत

भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल बजाज पल्सर 180, जानें एक्स शोरूम कीमत

बजाज ऑटो ने आखिरकार 2021 मॉडल पल्सर 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 1,10,720 रुपये (एक्स शोरूम पंजाब) रखी गई है. वर्तमान में इसे सिर्फ ब्लैक रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है. आपको बता दें कि बजाज पल्सर 180 BS-6, एक नेकेड रोडस्टर बाइक है जो कि इस रेंज में अपने स्पोर्टी लुक व दमदार पॉवर की वजह से जानी जाती है.

बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें सिंगल पोड हैडलाइट, ट्विन DRL व सामने वाले हिस्से में टिंटेड वाईजर दिया गया है. इसमें लेटेस्ट सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक इंजन काउल, स्प्लिट-स्टाइल सीट और एक स्पोर्टी पिलियन ग्रैब रेल मिलती है.

बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 8500 आरपीएम पर 16.7 बीएचपी की पावर व 14.52 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स व रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग लगाए गए हैं, वहीं ब्रेकिंग की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 280mm की सिंगल डिस्क ब्रेक व रियर में 230mm का सिंगल रोटर दिया गया है. इसके साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है.

जानकारी के लिए बता दें कि बीएस6 मानक अप्रैल 2020 से लागू किए गए हैं और अधिकतर दोपहिया कंपनियों ने अपने मॉडलों को अब तक अपडेट कर लिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पल्सर 180 BS-6 को लाए जाने के बाद इसे लोगों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1160 सीसी इंजन से लैस Triumph की नई बाइक भारत में लॉन्च

इंडिया की @फास्टेस्ट@ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Leave a Reply

सम्बंधित खबर