पल पल इंडिया
हाथ-पैर नहीं, तलवों पर मेहंदी लगवाने का छाया ट्रैंड

हाथ-पैर नहीं, तलवों पर मेहंदी लगवाने का छाया ट्रैंड

हिंदू धर्म में शादी-ब्याह के अलावा किसी भी शुभ मौके पर मेहंदी लगवाना अच्छा माना जाता है. बात अगर ब्राइड्ल्स की करें तो पहले के मुकाबले मेहंदी के ट्रैंड में काफी बदलाव आ चुका है. वहीं, जहां पहले महिलाएं सिर्फ हाथ पर मेहंदी लगवाती थी वहीं, आजकल बाजू, कंधे, पैर पर भी मेहंदी रचाई जाती हैं. हाथों व पैरों पर रची मेहंदी तो आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन आजकल लड़कियों में तलवों पर मेहंदी लगाने का ट्रैंड भी काफी देखने को मिल रहा है.

पहले के समय में महिलाएं पैरों पर आल्टा लगवाती थी और तलवों को खाली छोड़ती थी लेकिन आजकल मेहंदी लगवाने का ट्रैंड है. अगर आप भी शादी में पैरों के तलवों पर भी मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply

सम्बंधित खबर