पल पल इंडिया
पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं

पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं

पति और पत्नी का रिश्ता एक अनोखा ही रिश्ता होता है… दोनों साथ रहते हैं, लड़ते हैं… प्यार भी करते हैं और एक-दूसरे के सुख व दुख के साथी भी होते हैं. कई बार जाने अनजाने दोनों के बीच के रिश्तों में कड़वाहट सी आ जाती है जिसका कारण समझ नहीं आता है. आज वेद संसार आप सारी पत्नियों को एक खास नुस्खा बताने जा रहा है जिससे आपके पति मानेंगे आपकी हर एक बात –

बता दें कि शयन कक्ष के कारक ग्रह मंगल एवं शुक्र को माना जाता है. मंगल पुरुष का तथा शुक्र ग्रह महिला का कारक होता है. किसी भी पति-पत्नी के प्रयोग के लिए शयन कक्ष ही उचित स्थान है और इसलिए कभी दम्पति में कलह हो तो देखें कि क्या झगड़ा पत्नी की तरफ से शुरू हुआ है, तो यह शुक्र की गड़बड़ी होगी और यदि पति के तरफ से कलह हो तो मंगल की गड़बड़ी मानी जाती है, क्योंकि शयन कक्ष में मंगल एवं शुक्र की शक्ति बराबर ही रहनी चाहिए तभी दाम्पत्य जीवन का सुखद एवं सही उपयोग हो सकता है.

अपने पति-पत्नी के रिश्ते को बनाना चाहते हैं मजबूत तो अपनाए यह टिप्स –

• शुक्र की गड़बड़ी को दूर करने के लिए दीवारों पर आकर्षक गुलाबी रंग की पेंट की पुताई कराएं और साथ ही सुंदर चित्र एवं अच्छी पेंटिंग टांगें.

• वहीं, अपने कमरे के पर्दे हल्के गुलाबी रंग के सुगंध से युक्त रखें… बेशक इत्र की, सैट की या देशी गुलाब, चंपा, चमेली, बेला आदि की सुगंध हो या रात रानी की सुगंध.

• अपने पलंग पर चादर सफेद या फिर गुलाबी रंग का ही बिछाए.

• कोशिश करें कि पलंग का गद्दा एवं तकिया मुलायम और खुशनुमा रंग का ही हो. ऐसा होने से कठोर बोलने वाली पत्नी या फिर पति के व्यवहार में भी बदलाव आ जाता है.

• अगर मंगल की तरफ से गड़बड़ी हो तो उसे ठीक करने के लिए कमरे में लाल पेंट जरूर से करवाएं.

• टीवी आदि इलैक्ट्रॉनिक वस्तुएं शयन कक्ष में जरूर से रखें.

• दीवारों पर तांबे की धातु के बने सजावट के समान लगाना ना भूलें.

• और तो और नक्काशीदार और धातु के शोपीस ज़रूर रखें व गुलाबी या लाल रंग के नाइट लैंप लगाएं तथा गर्म दूध का सेवन करें.

• सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करें और सर्दियों के बाद इस्तेमाल ना करते हुए भी हीटर शयन कक्ष में अवश्य रखें क्योंकि इससे कितने भी उग्र स्वभाव का पति हो, वह भी वश में हो जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply

सम्बंधित खबर