इंदौर में डीएनएस अस्पताल की लिफ्ट टूटी, घबराहट में पूर्व सीएम कमलनाथ की बिगड़ी तबियत

इंदौर में डीएनएस अस्पताल की लिफ्ट टूटी, घबराहट में पूर्व सीएम कमलनाथ की बिगड़ी तबियत


पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित डीएनएस अस्पताल में आज रविवार को शाम 4 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई, जब पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सज्जनसिंह वर्मा सहित अन्य लोगों को अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ले जा रही लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई. लिफ्ट गिरने से सीएम कमलनाथ की घबराहट में तबियत बिगड़ गई, जिन्हे अस्पताल में ही भरती कर लिया गय. हादसे में किसी को चोट नहीं आई, सभी लोग बाल-बाल बच गए, लिफ्ट टूटने की वजह ओवर लोडिंग बताई जा रही है.

                         बताया गया है कि इंदौर में चल रहे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ सहित प्रदेश भर के नेता जुटे हुए है, आज रविवार को कमलनाथ को पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटैल इंदौर के डीएनएस अस्पताल में भरती है, जिसके चलते कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटैल सहित अन्य नेताओं के साथ अस्पताल पहुंच गए, दूसरी मंजिल में जाने के लिए कमलनाथ, सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित 20 लोग लिफ्ट में सवार हो गए, जैसे ही लिफ्ट ऊपर की ओर गई कि अचानक टूटकर गिर गई, लिफ्ट के गिरते ही चीख पुकार मच गई. वहीं लिफ्ट गिरने कमलनाथ घबरा गए उनकी तबियत बिगड़ गई, आनन फानन इंजीनियर बुलाए गए जिन्होने सभी को बाहर निकाला, वहीं अस्पताल के डाक्टरों ने भरती कर उपचार शुरु किया, घबराहट के कारण कमलनाथ का ब्लड पे्रशर बढ़ गया था.

काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहे कमलनाथ सहित अन्य नेता-

बताया गया है कि लिफ्ट नीचे गिरते ही लॉक हो गई, जिसके चलते पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य नेता लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे गए, इस बीच अफरातफरी मची रही, इंजीनियरों को तत्काल बुलाया गया, जिन्होने लिफ्ट का लॉक खोलकर सभी को बाहर निकाला.

ओवर लोडिंग होने से हादसा-

लिफ्ट टूटने का कारण ओवर लोडिंग बताया जा रहा है, लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों के सवार होने की है, जिसमें करीब 20 लोग सवार हो गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है, इस घटना के बाद कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में आरक्षक मामले की सुनवाई टली, 27 प्रतिशत आरक्षण का मामला

Leave a Reply